Guru Gobind Singh Jayanti Wishes in Hindi:- गुरु गोबिंद सिंह सिखों के दसवें और आखिरी गुरु थे. गुरु गोबिंद सिंह ने ही खालसा पंथ की स्थापना की थी, उन्होंने सिखों को पांच ककार केश, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघा धारण करने के लिए कहा था. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, गुरु गोविंद सिंह जयंती पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. इस खास मौके पर आप अपनों को मैसेजेस, ये खास शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
Guru Gobind Singh Jayanti Wishes in Hindi
'वाहे गुरु जी का खालसा...' गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर सभी को भेजें शुभकामनाएं
गुरु गोबिंद सिंह तुम हो प्राण प्यारे, तुम बिन जग से मुझे कौन तारे. हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती.
आप पर गुरु गोबिंद सिंह जी की हो कृपा, हर घर में छाए खुशहाली. हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती.
खुशियां और आपका जन्म जन्म का साथ हो, हर किसी की जुबां पर आपकी ही बात हो. जीवन में कभी कोई मुसीबत आए तो आपके सिर पर गुरु गोबिंद सिंह जी का हाथ हो.गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं.
हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु गोबिंद सिंह का हाथ हो,
गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां।
तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,
नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं।
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती
सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ है,
हरपल हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखाएंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे,
हैप्पी गुरु गोविन्द सिंह जयंती.
सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों सों मैं बाज लड़ाऊं,
तभी गोविंद सिंह नाम कहांऊं..
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाई.
लख-लख बधाई आपको,
गुरु गोविंद सिंह का आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा,
दीए का बाती संग रिश्ता जैसे
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली।
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024 की बधाइयां
खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु गोबिंद सिंह का हाथ हो
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024 !
आशीर्वाद मिले आपको गुरु का,
जिंदगी बने आपकी निराली,
आप पर गोबिंद सिंह की कृपा हो
और हर घर में छाए खुशहाली
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024