Indian Army Day Wishes in Hindi | भारतीय सेना दिवस मैसेजेस

Indian Army Day Wishes in Hindi

Indian Army Day Wishes in Hindi: भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को मनाया जाता है. भारतीय सेना दिवस उन सभी जवानों और उनके ओर से दिए गए बलिदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, इस साल भारत का 76वां सेना दिवस (76th Army Day 2024) मनाया जा रहा है., उनके बलिदानों के लिए उन्हें सलाम करते हैं. भारतीय सेना दिवस पर आप भारतीय सेना को सलाम करते हुए उनके जवानों को इस दिन की बधाई दें। यहां नीचे हमने कुछ भारतीय सेना दिवस 2024 को लेकर कुछ हिंदी विशेस शेयर किए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं.

Indian Army Day Wishes in Hindi 

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाये
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
Happy Indian Army Day
ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
Happy Indian Army Day
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आंख हिन्दुस्तान पर।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं!
जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है..
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जलकर देख लेना,
कैसे होती है है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना..
Happy Indian Army Day 2024
मन में स्वतंत्रता, दिल में गर्व, सांसों में यादें लेकर, आइए सेना दिवस पर राष्ट्र को सलाम करें।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं!
नशा तिरंगे की आन का है
ये नशा मातृभूमि के नाम का है
हम लहरायेंगे हर जगह तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान का है...
भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आओ झुककर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।
भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
पना घर छोड़ कर,
शरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर,
देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया...
Happy Indian Army Day 2024
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहारी की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की,
तब तक भारत का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे....
भारतीय सेना को सलाम..
Happy Indian Army Day 2024

Previous Post Next Post
close