Kisan Diwas Wish Messages in Hindi:- पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के सम्मान में 23 दिसंबर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय किसान दिवस या किसान दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारतीय किसानों के समर्पण और मेहनत को समर्थन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है, किसान दिवस के शुभअवसर पर आप नीचे दिए गए विशेज और कोट्स भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Kisan Diwas Wish Messages in Hindi
वे वही हैं जो मिट्टी में अपना दिल और आत्मा डालते हैं ताकि,
इसे जीवन दें और हमें भोजन दें...
आइए हम उनके प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दें और
उनकी कड़ी मेहनत को सलाम करें
हैप्पी फार्मर्स डे
चीर के ज़मीन को, मैं उम्मीद बोता हूं, मैं किसान हूं, चैन से कहां सोता हूं। राष्ट्रीय किसान दिवस!
किसान है अन्नदाता ख़ुशियों का है दाता आओ अब हम सम्मान करें किसानों को भी सलाम करें राष्ट्रीय किसान दिवस!
इक दरिया मोड़ी उसने, इक समुंदर बांध रखा है, किसान के इक टूटे हल ने, पूरे घर को संभाल रखा है। किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
नही हुआ हैं अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान, चिड़ियों के उठने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान. राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं।
सर्दी, गर्मी या फिर बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं, आसमान पर नज़र हमेशा, वे आंधी तूफान सब सहते हैं, खेतों में हरियाली आए, दिन और रात लगे रहते हैं, मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते हैं, वो है मसीहा मेहनत का, उसको किसान हम कहते हैं। राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं!
छत टपकती है, उसके कच्चे घर की, फिर भी वो किसान करता है दुआ बारिश की। राष्ट्रीय किसान दिवस!
देश के सभी किसानों का हृदय से वंदन, आपकी दिन-रात की मेहनत से ही हमारा जीवन है। राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं
किसान तुमने कभी नहीं किया विश्राम, हर दिन तुमने किया है काम, सेहत पर अपने दो तुम ध्यान, जय भारतीय किसान। हैप्पी राष्ट्रीय किसान दिवस 2023