Baby Shower wishes In Hindi | गोद भराई कोट्स व शुभकामनाएं

Baby Shower wishes In Hindi

Baby Shower wishes In Hindi: परिवार मे जब भी नये मेहमान का आगमन होता है तब घर परिवार मै खुशी माहौल होता है, मां बनने की खुशी तब और दोगुनी हो जाती है, जब घर में गोद भराई का आयोजन किया जाता है, अगर आप भी गोद भराई के आयोजन में जाने वाली हैं और गोद भराई के लिए कुछ शानदार शुभकामनाएं संदेश की तलाश कर रही हैं, यहां हम आपके लिए गोद भराई पर बधाई संदेश लाये है । इनमें कविता, कोट्स, शुभकामना संदेश और ढेर सारी शायरियां शामिल हैं, आप शेयर कर सकते है .

Baby Shower wishes In Hindi

नया मेहमान आपके यहाँ आएगा,
और आपका घर ख़ुशी से झूम उठेगा,
उस नए मेहमान के आने से,
हम सबका दिल भी खुशी से खिल उठेगा।

आप दोनों के लिए कितने ख़ुशी का दिन है,
आप के बच्चे का आगमन
इस दुनिया में बड़े अच्छे से हो,
यही चाहता हमारा दिल है।

“आपके परिवार में आने वाले नए मेहमान के लिए आप दोनो को ढेर सारी शुभकामनाएं।”

“आपको गर्भवती होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं, आने वाले छोटेसे और नन्हेसे मेहमान को भी बहुत सारी शुभकामनाएं।”

गोद भराई की असीम शुभकामनाएं,
प्रार्थना है जच्चा-बच्चा स्वस्थ हों,
आगमन छोटू का सकुशल हो।

“आप दोनों के लिए कितने ख़ुशी का दिन है, आप के बच्चे का आगमन बड़े अच्छे से हो ये हम कामना करते है।

खुशी से झूम उठे दुनिया आपकी,
जब बाहों में खेले औलाद आपकी
इस रोमांचित क्षणों में प्रवेश करते ही आपको हार्दिक शुभकामनाएं। और आपके बच्चे को भी शुभकामनाएँ!

बेटे का मुख देख कर खुश हो जाऊंगी,
वो बांहों में आएगा, तो रो जाऊंगी,
उसके इंतजार में मना रही हूं गोद भराई,
उसके आने तक जाने कैसे सब्र रख पाऊंगी

जिसका,
सभी को था इंतजार,
जिसके लिए,
मम्मी-पापा थे बेकरार,
वो घड़ी,
अब करीब आ गई,
हंस के, मुस्कुरा के,
उसे अब इस घर में लाना है,
उसके लिए ही तो यह घर सजाना है।जिसके लिए,
दादा-दादी है तैयार,
जिसका,
मामा-मामी को भी है इंतजार,
वो घड़ी,
अब करीब आ गई,
हंस के, गा कर,
उसे इस घर में लाना है,
उसके लिए ही तो यह संसार सजाना है।

मां को गोद भराई मुबारक,
पिता को उम्मीद मुबारक,
परिवार को खुशी का यह पल मुबारक,
बच्चे को नया जीवन मुबारक।

नई उमंग की बधाई हो,
नए मेहमान की बधाई हो,
हम करते हैं दिल से दुआ,
आने वाला सौभाग्यवान हो।

खुशियों का नया ठिकाना हो गया,
बेटी का पांव भारी हो गया,
आएगा घर में नया मेहमान,
उसके बिना अब जीना मुहाल हो गया।

“आपके ख़ुशी के अवसर पर आपको ढेर सारी शुभ कामनाएं।”

मां को उसके,
बच्चे के आने पर ढेरों बधाई,
भर-भर खाना तुम अब मिठाई,
क्योंकि होने वाली है जल्द तुम्हारी गोद भराई।

नव-जीवन की आहटें मुबारक,
भाभी को नई जिम्मेदारी मुबारक,
मुबारक उन्हें औरत से मां बनना,
बच्चे से पहले गोद भराई मुबारक।

“आपके होने वाले बच्चे की सेहत और खुशी के लिए हमारे तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं।”
Previous Post Next Post
close