Farewell Quotes In Hindi : फेयरवेल पर इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए शुभकामनाएं

Farewell Quotes In Hindi (Farewell Quotes for Seniors in Hindi, Farewell Shayari in Hindi, Farewell Wishes in Hindi)

फेयरवेल के मौके पर आप आने वाले कल के लिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आप उन्हें ये मैसेज भेज सकते हैं।

Farewell Quotes In Hindi

Farewell Quotes In Hindi 

दस्तूर है जमाने का यह पुराना,
लगा रहता है यहां आना और
जाना,रहो जहां अपनी छाप ऐसे
छोड़ जाना, हर कोई गुनगुनाता
रहे आपका ही तराना।
विदाई की घड़ी है आई,सबके
आँखों में आँसू है लाई,आपकी
पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये
सबके जुबान पर है आई.
”सोच तो आपकी होगी, मगर आवाज देंगे हम, ख्वाब तो आपने देखा, मगर आगाज देंगे हम… विदाई पर हमारी ओर से उपहार इतना है, इरादे आपके होंगे, मगर परवाज़ देंगे हम।”
आज यहां से विदा होकर चले
जाओगे, पर आशा है यही है
कि जहां भी जाओगे,खुशियां ही
खुशियां पाओगे।
विदा कर रहे है और देते है ये
शुभकामना,जीवन में ढेर सारे पैसे
कमाना,फिर मुझसे जरूर मिलने
आना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.
आपके साथ ये सारे मौसम
फरिश्ते जैसे महसूस होते थे,
आपके बाद ये मौसम हमें
बहुत सतायेंगे।
कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेज
के दिन और दोस्त बहुत याद
आते हैं कभी कभी तो आँखों में
खुशी के आँसू भी आ जाते हैं.
मानो आप ही थे मेरा परिवार,
और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप-सा,
संभाला था आपने मुझे हर बार।
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज
से बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
विदाई का ये दिन है माहौल थोड़ा
गमगिन लेकिन दुआ है रब से आप
यूं ही हंसते रहो,महकते रहो,सबके
दिल में बसते रहो।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।
विदाई की घड़ी है, हर आंख नम
पड़ी है हर कामना हो पूरी आपकी
यही शुभकामना है तहे दिल से हमारी।
किसने कहा जुदाई होगी
ये बात किसी और ने फैलाई होगी
हम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िर
हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी।
तुम्हारी खूबियां तुम्हारे काम आए,
वो तुम्हारा बेहतर कल बनाएं,तुम्हारे
फेयरवेल में बस इतना ही कहूंगा,
तरक्की के साथ भविष्य भी बेहतर
हो जाए।
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ हम आपकी याद कभी नहीं खोते तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे… इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।
कॉलेज एक परिवार होता है,
जहाँ हर दिन रविवार होता है,
हर दिल में प्यार होता है, पर
आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है.
फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके
बिना ये सफर कैसे पूरा करूं दिमाग
को समझाऊं तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.
कांटों की राह को आपने,
गुलों का बिछौना कर दिया,
बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का,
आपने उसे बौना कर दिया।
भले ही आप जा रहे हैं यहां से, पर शान हम बनाएंगे,
हमेशा ही विजेता रहने की, यही पहचान हम बनाएंगे,
गम न करो कि आपके जाने के बाद यहां क्या होगा,
कंपनी को ऊंचाई तक पहुंचाने की उड़ान हम बनाएंगे।
Previous Post Next Post
close