Maharana Pratap Jayanti 2024: हरसाल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मेवाड़ शासक महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है. महाराणा प्रताप की जयंती के खास मौके पर अपनों को ऊर्जा से भर देने वाले और हौंसलों को बुलंद कर देने वाले इन messages को भेजकर शुभकामनाएं दें सकते है.
Maharana Pratap Jayanti 2024
शौर्य की एक नई परिभाषा लिखी थी,बुलंदी की एक नई गाथा लिखी थी।मरे हुए भार में जिसने नई जान फूंकी थी,उस महाराणा प्रताप को शत-शत नमन।महाराणा प्रताप की जयंती की शुभकामना
मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान
उसकी सबसे बङी कमाई होती है।
अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए।
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना
मातृभूमि के लिए सर्वस्व निछावर कर जाऊंगावक्त आने पर मैं भी मेवाड़ी राणा बन जाऊंगा।पल-पल जिया जो इस मिट्टी के लिएमैं भी वही महाराणा प्रताप बन जाऊंगा।महाराणा प्रताप की जयंती की शुभकामना
साहस का प्रतीक नीले घोड़े पर सवार,वीरता का प्रतीक मेवाड़ी सरदार।हिंदुओं की शान है आज भी,जिनका नाम है महाराणा प्रताप।महाराणा प्रताप की जंयती की शुभकामना
चढ़ चेतक पर तलवार उठा,रखता था भूतल पानी को।राणा प्रताप सिर काट-काट,करता था सफल जवानी को।महाराणा प्रताप की जयंती की शुभकामना
मेवाड़ के महान योद्धा,
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की
जयंती पर उन्हें मेरा शत शत नमन।
महाराणा प्रताप जी के स्वाभिमान,
साहस, पराक्रम, और त्याग का
संदेश हम सभी के लिए आज भी प्रेरणादायी है।
मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना
संपूर्ण जीवन बलिदान करने वाले वीरता,
पराक्रम, त्याग और देशभक्ति के प्रतीक
महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती
पर कोटि-कोटि वंदन
मेवाड़ की माटी को अपनी वीरता से धन्य करने वाले,
मुगलों के काल, महान योद्धा महाराणा प्रताप की
जयंती पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि!!
महाराणा प्रताप जी अद्भुत शौर्य, अदम्य साहस और दृढ संकल्प के अद्वितीय प्रतीक हैं।
वो एक ऐसे महान योद्धा व शासक थे
जिन्होंने राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे दी पर अधर्म के आगे झुके नहीं।
ऐसे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के चरणों में कोटि कोटि वंदन।