Paush Purnima 2024 Date : पौष पूर्णिमा हर साल जनवरी माह के शुक्ल पक्ष की पौर्णिमा तिथि को पौष पूर्णिमा मनाई जाती है, हिंदू पंचांग के अनुसार पौष महा के शुल्क पक्ष की पूर्णिमा तिथी को पौष पौर्णिमा है, इस पौर्णिमा तिथी के दिन माता लक्ष्मी भगवान विष्णु और चंद्रदेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है.
Paush Purnima 2024 Date
इस बार पौष पूर्णिमा 25 जनवरी 2024 को पड रही है, पंचांग के अनुसार इस बार जनवरी महीने के 25 तारीख काफी खास है.
पौष पूर्णिमा का महत्व
हर महिने मे अमवस्या के बाद पौर्णिमा तिथि आती है पूर्णिमा के साथ ही नही महीने की सुरुवात होती है की पूर्णिमा का शास्त्रों मे विशेष महत्व बताया गया है, इस दिन स्नान दान और विशेष पूजन करने से पुण्य की प्राप्त होती है. धार्मिक मान्यता आहे की इस दिन गंगा मे स्नान करणे और व्रत करने से व्यक्ति की जीवन मे आने वाली सभी बाधाए दूर होती है.
पूजा विधि
पौष पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठे |
किसी पवित्र नदी मे स्नान करे.
संभव न हो तो पाणी गंगाजल मिला कर नहाए
इसके बाद सूर्योदय को जल अर्ध्य दे
उनके बीज मंत्रो का जाप करे
इस इस लेख मे दी गई जानकारीयो पर हम यह दावा नही करते की ये पूर्णतः सत्य है विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेष तज्ञ की सला जरूर ले.