School Life Status Quotes in Hindi | स्कूल लाइफ शायरियाँ और स्टेटस

School Life Status Quotes in Hindi:- इस आर्टिकल में स्कूल लाइफ शायरी स्टेटस आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े, आपने अपने School Life और College Life बिताये हुए दिन काफी शानदार होते है, स्कूल या कॉलेज लाइफ के बाद हम आपने कामो या बाकि चीज़ो मई व्यस्त हो जाते तब हमें वो दिन काफी याद आते है, तो चलिए आये इस लेख में हम स्कूल और कॉलेज में बिते हुवे लम्हे को याद करने के लिए यह कोट्स लाये है आप आपने फ्रेंड्स में शेयर कर सकते है.

School Life Status Quotes in Hindi


School Life Status Quotes in Hindi

बिगड़ी हुवी जिन्दी की इतनी सी कहानी है,
कुछ तो मै पहले से ही था कमीना
बाकि मेरे दोस्तों की मेहरबानी है |
वो स्कूल के दिन मै कभी नहीं भुला पाउँगा,
वो मस्ती और दोस्तों की दोस्ती |
गुजर गया वो स्कूल के दिन, वो मीठी यादे
मगर वो दिन याद रहेंगे हमेसा मेरे जहेन मे |
गुम हो गये है कहीं वो स्कूल वाले चेहरे
अब उनसे हर रोज मुलाक़ात नहीं होती,
यूँ तो नम्बरो की कतार बड़ी है फोन में
लेकिन अब हर किसी से बात नहीं होती।
जिंदगी की रोज की परेशानियों से कहीं अच्छे थे वो स्कूल के दिन
भले हम पर बंदिशें थी, फिर भी बड़े अच्छे थे वो स्कूल के दिन.
सफल हो जाओ या असफल हो जाओ
उदासी तो सबके हिस्से में आती है,
स्कूल में दोस्त जैसे हँसाते थे
वो हँसी अब चेहरे पर नहीं आती है.
जिंदगी का हर दुःख-दर्द भूल जाना चाहता हूँ,
फिर से मम्मी के साथ स्कूल जाना चाहता हूँ.
कदम-कदम पे नया इम्तिहान रखती है,
जिंदगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है.
दिल में वो स्कूल वाली तरंगें उठती है,
जब साथ में पढ़े, पुराने दोस्त मिलते है.
ये दोस्ती संभाल कर रखना मेरे दोस्त
क्योंकि ये दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती |
ना कोई चिंता,
ना कोई जिम्मेदारी थी,
स्कूल में पढ़ते थे भले अक्ल कच्ची थी
दोस्तों के संग यारी सच्ची थी,
अब महसूस होता है वो सुबह
आज की सुबह से ज्यादा अच्छी थी.
स्कूल लाइफ में जो सीखते हैं,
वही तो तय करता है कि हमारे
जीवन का दिशा और दशा क्या होगी?
स्कूल की परीक्षाएँ पास कर लेते है,
कॉलेज की परीक्षाएँ पास कर लेते है,
फिर जिंदगी परीक्षा लेना शुरू करती है
तो मृत्यु तक इसकी परीक्षा खत्म नहीं
होती है.
कौन कहता है दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
अगर सच्चा दोस्त मिल जय, तो जमाना याद करती है |
जिन दोस्तों की दोस्ती स्कूल के कई साल बाद भी बरकरार होती है, उस दोस्ती में एक अलग ही बात होती है।
पहले स्कूल के वक़्त आराम था इसलिए छुट्टी के दिनों में भागदौड़ किया करते थे, आज छुट्टी के मायने आराम करने तक ही रह गए हैं।
काश !!! स्कूल का वो बीता हुआ कल मिल जाएँ,
जीवन के खूबसूरत और हसीन पल मिल जाएँ,
सब कुछ पा लिया फिर भी जिंदगी में उदास हूँ
शायद पुराने दोस्तों के पास इसका हल मिल जाएँ।
चलो अपनी मासूमियत हम ढूढ़ कर लाते हैं
चलो हम फिर से School की ओर जाते हैं.
Home Work पूरा ना हो
तो Teacher से लगता है डर,
जल्दी से छुट्टी हो जाएँ और
मैं Bag उठाकर चला जाऊँ घर.
टीचर का चिल्लाना, चौक फेककर पास बुलाना
सबके सामने मुर्गा बनाना, डांट में भी अपना प्यार जताना।
ये नहीं हुआ स्कूल में तो फिर क्या हुआ।
बजे सुबह के 6 तो लगी मम्मी उठाने
नाश्ता तैयार है, जल्दी जा नहाने।
वो स्कूल ना जाने की जिद
हमे अब याद हैं आती
अगर होती उम्र फिर से छोटी
फिर दौड़ता दोस्तों के साथ बोलकर छुट्टी।
पढ़ने, खेलने और मस्ती करने का जुनून था,
सच कहूँ तो स्कूल की जिंदगी में ही सुकून था.
स्कूल के टाइम का सबसे बड़ा झूठ “ सर होमवर्क तो किए हूँ पर कॉपी घर पर रह गयी है”
फ्रेंड 1 — ये क्या लिखा है बे
फ्रेंड 2 — जो समझ में आ रहा है वो लिख बाकी वैसे ही डिज़ाइन बना दे.
स्कूल — जल्दी चल भाई देर हो गयी तो लास्ट बेंच पर बैठना पड़ेगा
कॉलेज — जल्दी चल भाई देर हो गयी तो फर्स्ट बेंच पर बैठना पड़ेगा.
जब स्कूल जाते थे तब सुबह देख लेते थे जब स्कूल से आते थे तब दिन देख लेते थे और जब खेलते थे तब शाम भी देख लेते थे, पर अब आँख खोलो तो सुबह होती है और ऑफिस से निकलो तब सीधा रात हो जाती है।
एक ज़िद की है दिल से कि फिर से स्कूल जाना चाहता हूँ
ज़िम्मेदारी को रख कर परे, सिर्फ बस्ते का बोझ उठाना चाहता हूँ.
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हों
स्कूल ख़त्म होने के बाद याद उनकी बहुत आती है
याद आते है वो स्याही से रंगें हाथ,
क्या दिन थे वो जब करते थे लंच दोस्तों के साथ.
वो दोस्तों की मस्ती, वो बैग लटकाए भागना
लड़कियों के बीच बैठ लड़कियों से शर्माना
काश समय को बोल पाता तुम लौट कर फिर से आना।
वो स्कूल का जमाना
वो लंच टाइम के बाद क्लास में अचार की सुगंध आना
बहुत याद आता है
सब मिल जायेगा इस जिंदगी में
पर वो समय दोबारा नहीं आएगा.
बचपन में दोस्तों के पास घड़ी नहीं थी पर समय सबके पास था
आज सबके पास घड़ी है पर समय किसी के पास नहीं है.
एग्जाम में खुद के कुछ न आने पर उतना दुःख नहीं होता जितना
दोस्त के एक्स्ट्रा शीट मांगने पर दुःख होता है
Previous Post Next Post
close