Statue of Social Justice: डॉ .बी आर आंबेडकर की प्रतिमा को स्टॅच्यू ऑफ सोशल जस्टिस नाम दिया गया है यह दुनिया की 50 सबसे ऊची मूर्ती मे से एक होगी, तो आइये जानते है इस मूर्ती की खासियत.
Statue of Social Justice
आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को डॉ. बी आर आंबेडकर की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया,
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी इनके द्वारा प्रतिमा इस अनावरण किया गया, इस स्मृती को स्टॅच्यू ऑफ सोशल जस्टिस का नाम दिया गया.
जानकारी के मुताबिक मूर्ती जमीन से 206 फीट की उचाई पर स्थित है.
आंबेडकर की प्रतिमा की खासियत जानिए
- अंबेडकर प्रतिमा की कुल ऊंचाई 206 फिट है।
- प्रतिमा का निर्माण पुरी तरह से मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत किया गया है.
- प्रतिमा में 81 फीट की मंच है जिस पर 125 फीट ऊंची प्रतिमा खड़ी है।
- इस प्रतिमा को बनाने में 404.35 करोड का खर्च आया है
- इस प्रतिमा को बनाने में करीब करीब 400 टन का स्टील का इस्तेमाल हुआ है
- मूर्ति को बनाने की जगह स्वराज मैदान समेत मूर्ति के आसपास के क्षेत्र को फिर से विकसित किया गया है।
- यहां पर म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन भी लगाया गया है।
- मूर्ति के परिसर में अंबेडकर के जीवन को दिखाने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, यहां पर 2000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक केंद्र है।
- यह मूर्ति 19 फीट ऊंची है और इससे मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है, यह वही मूर्तिकार है जिन्होंने सरदार पटेल की भी मूर्ति बनाई थी।