Happy Baisakhi 2024 Wishes: हर साल यह त्योहार बहुत ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, बैसाखी को सिख धर्म में नववर्ष के तौर पर मनाया जाता है, कृषि से जुड़ा पर्व बैसाखी, खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है, इस बैसाखी आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकामना देना चाहते हैं तो यहां कुछ आकर्षक सुंदर शुभकामना संदेश भेज सकते है.
Happy Baisakhi 2024 Wishes
चारों तरफ नई फसल की बहार है,देखो आया बैसाखी का त्योहार है,भंगड़ा, गिद्दा पाओ,खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ।Happy Baisakhi 2024
सुनहरी धूप बरसात के बादथोड़ी सी खुशी हर बात के बादउसी तरह हो मुबारक आपकोबैसाखी की नई सुबह कल रात के बादHappy Baisakhi 2024
वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदाबस यही कामना है हमारीहर घर में बनी रहे खुशहालीबैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएंHappy Baisakhi 2024
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ होहर किसी की जुबान पर आपकी ही बात होजीवन में कभी कोई मुसीबत आए भीतो आपके सिर पर वाहे गुरु का हाथ होHappy Baisakhi 2024
बैसाखी आई,साथ में ढेर सारी खुशियां लाईतो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओमिलकर सब बंधु भाईHappy Baisakhi 2024
नच ले गाले सबके साथआई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगातमस्ती में झूम और खीर पूरी खासिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथHappy Baisakhi 2024
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
बैसाखी की शुभकामनाएं
सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ तैयारआ गया है बैसाखी का त्योहारअब कटेंगी फसलें हमारीआओ सब मिलकर पा लें भंगड़ा यारHappy Baisakhi 2024
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
Happy Baisakhi 2024
नए दौर, नए युग की शुरुआत
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ
बैसाखी का यह सुंदर पर्व
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की लख-लख बधाई
बैसाखी की शुभकामना संदेश
बैसाखी का खुशहाल मौका है
ठंडी हवा का झोंका है
आज सब मिल कर माना लो ये जश्न
किसने किसको रोका है
बैसाखी की लख-लख बधाई
अन्नदाता की खुशहाली,
और समृद्धि के पर्व,
बैसाखी पर आप सभी को,
ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
बैसाखी की बधाइयां
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते,
तुस्सी रोन्ने ओ सानू रुआण वास्ते,
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो,
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते,
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते।
बैसाखी की लख-लख बधाइयां