Parsi New Year 2024 Wishes : इन खूबसूरत मैसेज से अपनों को दीजिए पारसी नववर्ष बधाई

Parsi New Year 2024 Wishes: Navroz wishes, messages (Happy Parsi New Year 2024 Wishes in Hindi)

Parsi New Year 2024 Wishes

Parsi New Year 2024 Wishes 

खुशियां हो ओवरफ्लो,
मस्ती कभी न हो लो,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपके लिए नवरोज का त्योहार.
पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं

सुबह हो या शाम हो, दिन हो या रात हो,

हम नहीं भूलेंगे आपसे यह कहना,

आज है जमशेदी नवरोज,

दुआ है यही कि ये दिन आपके लिए खास हो.

पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं 

पारसी नवरोज मंगलमय हो,

नव-वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश,

हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां,

पारसी नवरोज पर है हमारी यह शुभकामना.

पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं 

कोयल गाए हर डाल-डाल, पात-पात,

पेड़ों की शाखें कर रही हैं नए पत्तों का श्रृंगार,

खुशियों से बीते नए साल का हर एक पल,

पारसी नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं.

पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं 

ऋतु से बदलता पारसी साल,

नए वर्ष की छाए मौसम में बहार,

बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ,

ऐसा होता है नवरोज का त्योहार.

पारसी नव वर्ष की शुभकामनाएं 

 नए पत्ते आते हैं वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं,

ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,

हम यूं ही नवरोज नहीं मनाते,

यह त्योहार प्रकृति में बदलाव से आता है.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

नववर्ष के पावन पर्व पर है यही शुभ संदेश

हर दिन आपके जीवन में आएं खुशियां विशेष।

नवरोज मुबारक।

शाखों पर सजता नए पत्तो का श्रृंगार,

मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार,

मीठी बोली से करते, सब एक-दूजे का दीदार,

चलो साथ मिलकर मनाएं नवरोज का त्योहार.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

नए पत्ते आते हैं वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं,

ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,

हम यूं ही नवरोज नहीं मनाते,

यह त्योहार प्रकृति में बदलाव से आता है.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

पिछली यादें गठरी में बांधकर,

करें नव वर्ष का इंतजार,

लाए खुशियों की बारात,

ऐसी हो नवरोज की शुरुआत.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

दोस्तों नवरोज आया है,

अपने साथ नया साल लाया है,

इस नए साल में आओ मिल लें गले,

और साथ मनाएं नवरोज दिल से...

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

नया साल आए बनकर उजाला,

खुल जाए आप की किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

घर में आई खुशियों की बधाई

पुराने साल को करो अलविदा

मिलकर मनाओ पारसी नववर्ष मेरे भाई

नवरोज मुबारक।

नवरोज आया, साथ नया साल लाया

इस नव वर्ष में आओ मिल लें गले

और मनाएं नवरोज दिल से।

नवरोज मुबारक।

पारसी नवरोज मंगलमय हो,

नववर्ष की पावन बेला में यही शुभ संदेश

हर दिन जीवन में आए खुशियां,

यही है पारसी नवरोज पर शुभकामना।

नवरोज मुबारक।

Previous Post Next Post
close